Home > slider news,अपना मध्यप्रदेश,
ग्वालियर भाजपा की जिला कार्यकरणीं वर्चस्व की जंग में फंसी
( विनय शर्मा ) भाजपा जिला ग्वालियर की जिला कार्यकारणी महाराज और बॉस के बीच फंस कर रह गई है.महाराज ने अपने चहेते पार्टी के कार्यकर्ताओं के अधिक नाम देकर बॉस को पशोपेश में डाल दिया है .बॉस भी ज्यादा से ज्यादा पद चाहते हैं .बात दिल्ली तक पहुंची है .लेकिन कुछ बात नहीं बनी है .वर्चस्व की इस जंग में कार्यकर्ता पिस रहा है .खबर है की महाराज नए चेहरों को लाने की बात कर रहे हैं ,वहीँ बॉस अपने नवरत्नों को पद दिलाने के लिए अड़े हुए हैं.कार्यकरणीं की घोसणा नहीं होने से साडा ,जीडीए और मेला में नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं . यहाँ तक की नेता निगम मंडलों में आने की आस लगाए बैठे हैं .अब आगे देखिए ऊंट किस करवट बैठता है .