Home > अपना शहर,
संघ और भाजपा के वरिष्ठ नेता का निधन ,अंतेष्टि मुरार मुक्तिधाम में आज
ग्वालियर | संघ और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय खांडवे का बीते रोज फोर्टिस अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया हे , वे 73 वर्ष के थे .मुरार निवासी स्व .खांडवे की अंतेष्टि आज शाम 4 .30 मुरार मुक्तिधाम में की जाएगी .